तंडियारपेट, चेन्नई। तेरापंथ भवन ट्रस्ट तंडियारपेट के तत्वावधान में मुनि ज्ञानेन्द्रकुमारजी के सान्निध्य में नवरात्री भक्तामर अनुष्ठान का रविवार को भव्य रूप से शुभारम्भ हुआ। मुनिश्री के मुखारविंद से भक्तामर श्लोकों और मंत्रों का विधिवत उच्चारण हुआ।
इस अनुष्ठान में 315 साधकों और श्रावको की सहभगिता रही। आज पहले दिन सभी साधक और श्रावको का उत्साह चरम पर था। सभी ने भक्तिभाव से भक्तामर में हिस्सा लिया। मुनि विमलेशकुमारजी और मुनि विनीतकुमारजी ने इस अनुष्ठान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई| तेरापंथ ट्रस्ट के मुख्यन्यासी श्री इन्द्रचन्दजी डुंगरवाल ने बताया कि यह अनुष्ठान 7 अक्टूबर तक चलेगा।
तंडियारपेट, चेन्नई में नवरात्रि भक्ताम्बर महाअनुष्ठान का भव्य शुभारंभ
Leave a comment
Leave a comment