सिलीगुड़ी। अणुव्रत माहासमिति द्वारा दिशा निर्देशित पर्यावरण दिवस के रूप हेल्थ केयर सेंटर में मनाया गया।अणुव्रत समिति के अध्यक्ष श्री बच्छराज बोथरा,तेयुप के अध्यक्ष श्री दीपक जी बोथरा,तेयुप के भुतपूर्व अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जी मालु,तेयुप ओर ATDC भुतपूर्व मंत्री श्री महेंद्र जी गोलछा,ATDC के ट्रष्टि श्री सुरेश जी बैद एवं अभातेयुप के युवा वाहिनी के सलाहकार -भुतपूर्व सहमंत्री श्री सुभाष जी सिंघी एवं ATDC के मंत्री श्री सुशील जी मिन्नी द्वारा बृक्ष रोपण का कार्यक्रम बहुत सुन्दर रूप से किया गया। इस कार्यक्रम के साथ खाने के पैकेट भी वितरित किया गया। यह जानकारी शशीकला बैद ने दी।