मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय अंहिसा दिवस एवं आचार्य महाप्रज्ञ जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य मे तेरापंथ प्रफ़ेशनल फ़ोरम मुंबई एवं श्री तुलसी महाप्रज्ञ फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में विशेष सेमिनार अहिंसा सिम – रिचार्ज योर लाइफ” का आयोजन कांदिवली मै होने जा रहा है, जिसमे आचार्य श्री महाप्रज्ञ और अहिंसा के बारे मे बहुत सारी नई बाते सुनने को मिलेगी। सेमिनार बुधवार, 2 अक्टूबर, 2019 को तेरापंथ भवन, ठाकुर कॉम्प्लेक्स, कांदिवली (ई), मुंबई में सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन शांतिदूत महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती आगम मनिषी प्रोफ़ेसर मुनि श्री महेंद्रकुमार जी एवं मुनिव्र्ंद ठाणा ५ के सान्निध्य में होगा । कार्यक्रम श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन के सहयोग से हो रहा है ।
समारोह में सामाजिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में काम रहे कई लोग शामिल होंगे और अहिंसा के कई आयामों को छूते हुए अपने विचार रखेंगे ।श्री विवेक अग्निहोत्री, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और लेखक, श्री विनय जैन ,CEO & MD, विट्टी इंटरनेशनल स्कूल जैसे गणमान्य लोग श्रोताओ को सम्बोधित करेंगे।
सेमिनार ऑन आइकॉनिक महाप्रज्ञ (SIM) आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी को उनकी जन्म शताब्दी के अवसर पर श्रद्धांजलि है। आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी कोई साधारण व्यक्ति नहीं थे, बल्कि एक आत्मीय व्यक्तित्व थे, जो जीवन भर अहिंसा के संदेश को फैलाने में लगे रहे। इसके लिए उन्होंने 80 वर्ष की आयु में अहिंसा यात्रा का संचालन किया और अहिंसा और शांति का संदेश फैलाने के लिए मुंबई तक पैदल यात्रा की। अपने जीवनकाल के दौरान, उन्होंने हमें प्रेक्षा ध्यान और जीवन विज्ञान के रूप में 2 रत्न प्रदान किए, जिसके अभ्यास से हमें जीवन में एक स्वस्थ दृष्टिकोण और समाज में शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व में सक्षम होना चाहिए।
तेरापंथ युवकं परिषद कांदिवली के मंत्री गौतम जी डोसी ने बताया कि डॉक्टर मुनि श्री अभिजीत कुमार जी द्वारा शुरू किये गये इस अभियान के जरिए अहिंसा को बड़े सिद्धांत के तौर पर दुनिया के सामने पेश करना है, जो कि क्रांतिकारी कदम है। यह एक ऐसा कार्यक्रम है , जो आपकी लाइफ की सिम को रिचार्ज कर देगा । अगर हमें चिरकालीन शांति चाहिए, तो वो अहिंसा के रास्ते पर चलकर ही मिलेगी। अहिंसा सिम सभी समुदायों के लोगो को मार्गदर्शन करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच है, जो नकारात्मक विचारों, तनाव, , उच्च रक्तचाप, सिरदर्द आदि से भरे जीवन को परिवर्तित करके एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए अहिंसा का रास्ता प्रदान करने मे एक महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तेरापंथ प्रोफेशनल फ़ोरम मुंबई की टीम अध्यक्ष श्री दीपक जी डागलिया के गतिशील नेतृत्व मे लगी हुई है ।
कांदिवली मै तेरापंथ प्रोफेशनल फ़ोरम मुंबई का विशेष कार्यक्रम “अहिंसा सिम – रिचार्ज योर लाइफ” का आगाज
Leave a comment
Leave a comment