घाटकोपर। ज्ञानशाला दिवस पर तेरापंथ सभा भवन घाटकोपर में समणी मल्लि प्रज्ञाजी समणी भास्कर प्रज्ञाजी के सानिध्यमें ज्ञानशाला की रैली का आयोजन किया गया। रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई तुलसी चौक होकर सभा भवन में पंहुचीं ज्ञानशाला के बच्चों व श्रावको को समणी जी द्वारा विशेष प्रवचन हुआ रात्रि को ज्ञान शाला के बच्चों का विशेष कार्यक्रम रखा गया है रैली में बच्चों के साथ सभी ज्ञान शाला टीचर महिला मण्डल , तेयुप की पूरी टीम उपस्थित थी।
2018-09-02