बोईसर। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार आचार्य श्री महाप्रज्ञ जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में “Happy and Harmonious family” का कार्यक्रम प्रवक्ता उपासक श्री पारस जी दूगड़ और उपासक श्री विनोद जी बाफना के सानिध्य में समता भवन में रखा गया। कार्यक्रम का प्रारंभ उपासकजी ने मंत्रोच्चार द्वारा किया। तेरापंथ महिला मंडल ने मंगलाचरण द्वारा अपनी प्रस्तुति दी ।साध्वी प्रमुखा श्री जी का संदेश वाचन करुणाजी ढालावत ने किया । तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा कांताजी सोलंकी ने अपने विचार रखे। “स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज” पर महिला मंडल ने गीतिका प्रस्तुत की।
प्रवक्ता उपासक श्री पारसजी दुग्गड़ ने बताया कि स्वस्थ परिवार सुखी परिवार कैसे रहे ?। जब संयुक्त परिवार साथ रहता था तो एक साथ बैठकर बातचीत करते थे । पहले पांच भाई एक साथ रहते थे, खुशी से रहते थे। वही आज का जमाना है जिसमें दो भाई होते हुए भी अलग-अलग रहते हैं । एक दूसरे से बातचीत नहीं करते हैं। जिस तरह बिना पानी का तालाब अच्छा नहीं लगता, उसी तरह परिवार में सुख आनंद नहीं हो तो परिवार का कोई मतलब नहीं होता ।
अगर घर मे शांति नहीं रहेगी,खुशी नही रहेगी, तो हम हमारे भावी पीढ़ी को भी सही संस्कार नही दे पाएंगे। क्योकि जैसा हम करेंगे वैसा ही वह करेंगे। घर में एक महिला स्वस्थ रहेगी तो पूरा परिवार स्वस्थ रहेगा। उपासक जी ने अपनी सरल भाषा में उदाहरणों के द्वारा सभी महिला मंडल को मार्गदर्शित किया। प्रायोगिक प्रशिक्षण अनुप्रेक्षा द्वारा ध्यान करवाया । ॐ श्री महाप्रज्ञ गुरुवे नमः का जप किया गया।इस कार्यक्रम में महिला मंडल ने बड़ी उत्साह से भाग लिया ।कार्यक्रम का संचालन प्रफुल्ला चपलोत ने किया और आभार ज्ञापन भावना खोखवत ने किया।
बोईसर मे हुआ ‘Happy and Harmonious family’ कार्यशाला का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment