डोम्बिवली में अभातेयुप की संगठन यात्रा संपन्न हुई

डोम्बिवली: अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की संगठन यात्रा तेरापंथ युवक परिषद डोम्बिवली में आयोजित हुई। अभातेयुप की ओर से क्षेत्रीय प्रभारी मनोज संखलेचा, राजेश जैन क्षेत्रीय संयोगी आदि विशेष तौर पर उपस्थित रहे। तेयुप अध्यक्ष डोम्बिवली ललित सिंघवी ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए अपने भावों को रखा। प्रतिवेदन का वाचन तेयुप मंत्री सुरेश बैद ने किया।किशोर मंडल संयोजक संयम बडाला ने किशोर मंडल के कार्यो की जानकारी रखी। एटीडीसी सेंटर डोम्बिवली के सह संयोजक भरत कोठारी ने विस्तार से एटीडीसी सेंटर की जानकारी रखी।
महिला मंडल संयोजिका सरोज सिंघवी ने भी अपने भावों को रखा। अभातेयुप से जगदीश परमार ने कहा कि डोम्बिवली परिषद गुरु इंगित के हर कार्यो में अग्रसर रही हैं। सभा अध्यक्ष सुरेश सिंघवी ने कहा कि तेयुप की संगठन शक्ति उनके द्वारा किये गए कार्य दर्शाता हैं। सेवा, संस्कार और संगठन सभी ओर तेयुप डोम्बिवली सक्रियता से काम करती हैं।

क्षेत्रीय प्रभारी मनोज संखलेचा ने कहा कि कई परिषदों की संगठन यात्रा की पर डोम्बिवली तेयुुप
की यात्रा को शब्दों में नही कह सकता। साथ ही अभातेयुप के आयामो को कार्यकर्ताओ के बीच रखा।

मीटिंग की शुरुवात नवकार महामंत्र के उच्चारण के साथ हुआ। सुंदर बैद ने विजय गीत का संगान किया। राकेश कोठारी ने मंच का कुशलतापूर्वक संचालन किया। इस अवसर पर डोंबीवली तेयुप कोषाध्यक्ष ललित परमार, पूर्व सभा मंत्री लक्ष्मीलाल सिंघवी, महिला मंडल सह संयोजिका पिंकी बडाला मनोज सिंघवी आदि की उपस्थिति रही। दिलीप बडाला ने सभी के प्रति आभार प्रगट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *