पनवेल। पनवेल में पर्युषण महापर्व का चतुर्थ दिवस वाणी संयम दिवस के रुप में मनाया गया । उपासक अशोक जी इटोदिया ने वाणी में संयम का महत्व बताया । प्रवक्ता उपासक श्री शांतिलालजी छाजेड़ ने भगवान महावीर के विभिन्न भवों के बारे में जानकारी दी । उसके पश्चात उन्होंने बताया कि व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में मौन का अभ्यास करते रहना चाहिए । उन्होनें सभी तपस्वी भाई बहनों का उत्साह वर्धन किया । इस कार्यक्रम में श्रावक श्राविकाओं की अच्छी उपस्थिति रही।