बोईसर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिषद बोईसर द्वारा आयोजित अभिनव सामायिक का आयोजन समता भवन में हुआ। प्रवक्ता उपासकजी श्री पारसमलजी दुगड़ एवं उपासकजी श्री विनोदजी बाफना ने अभिनव सामायिक का एक साथ सामूहिक पचखान करवाया महिला मंडल ने सामायिक पर गीतिका द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें केंद्र द्वारा निर्देशित अभिनव सामायिक का शुभारंभ प्रवक्ता उपासक श्री पारसमलजी ने आचार्य तुलसी के अभिनव सामायिक आयाम के बारे में बताया एवं प्रयोग कराए। जिसमे प्रथम ध्यान करा कर ॐ अर्हम की ध्वनि से त्रिपदी वंदना कराई मंत्र अ, सी,आ, उ,सा का जाप कराकर इसकी जानकारी दी स्वाध्याय के टाइम में उपासक विनोद जी ने सामायिक की महत्ता बताई।
गुरुदेव के इंगिता अनुसार शनिवार 7 से 8 की सामायिक करने की प्रेरणा दी प्रवता उपासकजी श्री पारसमलजी दुगड़ ने सामायिक की महत्ता समझाते हुए कहा अलग-अलग समुदाय में उपासना की आराधना की महत्ता अलग-अलग पद्धति है क्या करणी व क्या नही करणी है इसकी जानकारी नहीं रहती है धर्म शास्त्रों में समता की साधना को धर्म कहा गया है जैन धर्म के सामायिक विशेष तौर पर की जाती हैं जो 48 मिनिट क्षमता की साधना धर्म उपासना की प्रथम सोपान है यहीं से इसकी शुरुआत होती है।आज के अभिनव सामायिक तेरापंथी सभा, तेउप, किशोर म,महिला मंडल ,कन्या मण्डल अदि की उपस्थिति सराहनीय रही। सभी ने मिलकर 98 सामयिक हुई। अंत में तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष गौतम ओस्तवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी भरत परमार ने दी।
बोईसर में अभिनव सामायिक का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment