मुंबई: एयरपोर्ट पर एक अफ्रीकन महिला को 25 हजार यूरो (20 लाख रुपए) के साथ पकड़ा गया है। महिला अपने प्राइवेट पार्ट्स में इन पैसों को छिपा कर मुंबई से बैंकॉक ले जाने रही थी। फिलहाल, सीआईएसएफ और सीमा शुल्क की टीम महिला से पैसों को लेकर पूछताछ कर रही है।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
रोखायतू ग्यूये नाम की महिला पश्चिम अफ्रीकी शहर सेनेगल की रहने वाली है। मंगलवार को महिला थाई एयरवेज की उड़ान लेने वाली थी। जानकारी में बताया गया कि छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर सिक्योरिटी जांच के दौरान महिला कुछ संदिग्ध गतिविधियां करती हुई नजर आई। इसके बाद इसकी तलाशी ली गई और इन पैसों के बारे में पता चला।
इस मामले में जब महिला से पूछा गया तो वह जवाब नहीं दे सकी। सुरक्षाबलों का कहना है कि उन्होंने बरामद रुपए और महिला को सीमाशुल्क अधिकारों के हवाले कर दिया। ऐसे में अब जांच होने के बाद ही पता चल सकेगा कि महिला इतनी बड़ी मात्रा में मुद्रा लेकर आखिर कहां और क्यों जा रही थी।