यूपी: कई जिलों में रहस्यमयी बुखार ने मचाया आतंक

बदायूं:यूपी के कुछ जिलों में संक्रामक बुखार विकराल हो चुका है। बदायूं में शनिवार को 11 लोगों की मौत हो गई। आसपास के क्षेत्रों में बुखार से मरने वालों की कुल संख्या 17 हो गई है। जिले के अलग अलग क्षेत्रों में शनिवार को 11 और लोगों की बुखार के चलते मौत हो गई। इसके साथ ही दस दिन में बुखार से मरने वालों की संख्या 36 पर पहुंच गई है। बदायूं जिले में संक्रामक रोगों को फैले करीब दस दिन बीत चुके हैं। सबसे ज्यादा मौतें जिले के पांच ब्लाक जगत, समरेर, सालारपुर, दातागंज, वजीरगंज में हुई हैं।

इनकी हुई मौत-
शनिवार को हुई मौत में जगत ब्लाक के रसूलपुर हाजीपुर निवासी घासीराम (70), भिखारी (55), हरी (60) तथा जगुआसोई गांव में प्रियंका (10) पुत्री अतुल, गांव परसुरा निवासी प्रमोद की पुत्री रुचि (9), मौजमपुर निवासी नेत्रपाल का बेटा आदित्य (8) की मौत हो गई। .

वजीरगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत रोटा मजरा नगरिया निवासी केशव (12) वर्ष पुत्र ओमशंकर, गांव शेरंदाजपुर की साजिया (15) वर्ष पुत्री लईक खान की बुखार से मौत हो गई। वहीं, उझानी के गांव गठौना निवासी ओम प्रकाश के (16) वर्षीय पुत्र धारा, इसी गांव के आशीष की एक वर्षीय बच्ची अनन्या की भी सुबह मौत हो गई।

इसके अलावा सालारपुर के आजमगंज मढ़िया के किशनपाल का बेटा उदित (5) की बुखार से मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *