नेरुल। कार्यक्रम की शुरुआत नेरूल महिला मंडल द्वारा प्रेक्षा ध्यान से हुई। प्रवीण जी चंडालिया ने आने वाले सभी को कार्यक्रम की रूपरेखा दी। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष राजेश जी समोता ने स्वागत भाषण द्वारा सबका स्वागत किया। सामूहिक मंगलाचरण किया गया जिसमें सभी जनों ने हिस्सा लिया। महिला मंडल संयोजिका मनीषा चंडालिया और सह संयोजिका आशा सोनी ने कार्यक्रम का संचालन किया जिसके अंदर खाद्य संयम दिवस पर संचालन द्वारा छोटी छोटी बातें बताई। भिक्षु स्वामी पर आधारित गीतिका कंपटीशन में युवक परिषद महिला मंडल ज्ञानशाला के बच्चे कन्या मंडल सबने बहुत हर्षोल्लास से पार्टिसिपेट किया। जज की भूमिका में मुंबई महिला मंडल के कोषाध्यक्ष चंदा जी कोठारी और मुंबई महिला मंडल की योजना सह प्रभारी अनीता जी सींयाल में अपनी भूमिका निभाई।
जिसमें युवक परिषद से- 1st-रमेश जी हिंगड़ 2nd-भरत कोठारी, महिला मंडल से 1st-मोनिका सिंघवी 2nd-आरती सिंघवी, पुष्पा सिंघवी, बच्चों में 1st-इशिता सोनी 2nd-टीया सिंघवी, महिला मंडल से सह संयोजिका कविता सिंघवी और कोषाध्यक्ष प्रिया पगारिया और उनकी पूरी टीम की उपस्थिति रही। तेरापंथ युवक परिषद से मंत्री धनराज जी सोनी और उनकी पूरी टीम की उपस्थिति रही।
पर्यूषण का पहला दिवसः नेरुल में खाद्य संयम दिवस का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment