विरार। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में आयोजित अभिनव सामायिक बैनर का अनावरण प्रवक्ता उपासक श्री सुशीलजी बाफना व सहयोगी उपासक श्री महावीरजी चोरडिया के सानिध्य में तेरापंथ भवन विरार में किया गया। अभिनव सामयिक का आयोजन 29/8/19 गुरुवार को सुबह 9.00 से 10.00 बजे तेरापंथ भवन विरार मे रखा गया है।विरार व आस पास के क्षत्रों से पधारे समस्त जैन श्रावक समाज से निवेदन करते हुए तेयुप निवर्तमान अध्यक्ष राकेशजी चोरडिया ने अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निवेदन किया। सभी सदस्यों को उपासकजी के सानिध्य में अधिक संख्या में अभिनव सामायिक का लाभ लेने का निवेदन किया।यह जानकारी तेयुप मंत्री राजेश सोलंकी ने दी।