मुंबई:एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस काजोल के घर में एक नए सदस्य की एंट्री हुई है। अजय देवगन के इस नए मेहमान की कीमत 6.95 करोड़ रुपये कही जा रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि अजय देवगन ये कौन सा नया सदस्य आया, तो चलिए आपकी इस दुविधा को खत्म करते हुए बताते हैं कि अजय देवगन ने अपने गैराज में में सबसे महंगी एसयूवी (SUV) कार ‘रोल्स-रॉयस कलिनन’ को शामिल किया है। यह SUV कार ऐसी है जिसे उसके खरीददार के हिसाब से डिजाइन और तैयार किया जाता है। इसे खरीदन सबके बस की बात नहीं है।
खबरों की मानें तो रोल्स-रॉयस कार को खरीदने की लिस्ट में सबसे पहले देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और म्यूजिक इंडस्ट्री वाले भूषण कुमार का नाम शामिल है, लेकिन अब अजय देवगन का नाम इस महंगी कार खरीने की लिस्ट में शामिल हो गया है।
CarToq की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन ने कुछ महीनों पहले ही Cullinan बुक कराई थी। हालांकि अब इसकी डिलीवरी उन्हें मिल गई है। SUV की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपये है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि अजय देवगन ने इतनी महंगी कार खरीदी हो। अजय के पास इससे पहले भी कई महंगी और लग्जरी कारें हैं। जिसकी कीमत करोड़ों की है। अजय के पास अभी Land Rover Range Rover, MINI Cooper, BMW Z4 समेत कई गाड़ियां हैं।