श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके में रविवार सुबह सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इस इलाके में आतंकवादी छिपे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस इलाके में तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं जिसमें एक लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष कमांडर शामिल है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को इलाके को घेर लिया है। ताजा इनपुट्स के मुताबिक, दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।
यह तलाशी अभियान शोपियां के लड्डी इमामसाहब गांव में चलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि यहां लश्कर के 2-3 आतंकी मौजूद हैं। इनपुट्स मिलते ही सुरक्षाबलों ने यह अभियान शुरू कर दिया। बता दें कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां इलाके में कई आतंकवादी सक्रिय हैं।
इससे पहले गत शुक्रवार को आतंकियों ने शोपियां में जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम पर हमला किया था, जिसमें चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। बुधवार शाम शोपियां के अरहामा गांव में इस हमले के बाद आतंकियों ने शहीद पुलिसकर्मियों की सर्विस राइफल भी लूट ली थी, जिसके बाद से ही सेना ने शोपियां समेत दक्षिण और उत्तरी कश्मीर के कई इलाकों में गहन तलाशी अभियान चलाया था।
वहीं शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी। उन्होंने तीन आतंकियों को मार गिराया था। इन आतंकियों के पास से हथियारों का भारी जखीरा बरामद किया गया था। इस मुठभेड़ में सेना का भी एक जवान शहीद हो गया था। शहीद जवान की पहचान राइफलमैन शिव कुमार के रूप में हुई है। इससे पहले गुरुवार को हाजिन इलाके में भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर किया था।
शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने लश्कर के 2-3 आतंकियों को घेरा
Leave a comment
Leave a comment