बोइसर। समन संस्कृति संकाय एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिषद बोईसर ने जैन विद्या कार्यशाला की परीक्षा विधिपुर्वक केंद्र व्यवस्थापक सुररेश परमार, तेयुप अध्यक्ष गौतम ओस्तवाल के मार्गदर्शन में जैन उपाश्रय बोईसर मे संपन्न हुई।
सर्वप्रथम सभी परीक्षार्थी ने नवकार महामंत्र उच्चारण किया। केंद्र व्यवस्थापक, तेयुप अध्यक्ष एवं तेरापंथी सभा के पूर्वा अध्यक्ष अमृतजी खिमेषरा के निगरानी में प्रश्न पत्र का लिफाफा खोला गया। तेयुप कोषाध्यक्ष पंकज श्रीश्रीमाल ने सभी परीक्षार्थी के प्रति मंगल कामना की।
यह परीक्षा बड़ी ही जागरूकता व् प्रमाणिकता के साथ में सभी परीक्षार्थियों ने दी। कुल 10 सम्भागी ने जैन विद्या कार्यशाला की परीक्षा दी।
बोइसर में जैन विद्या कार्यशाला की परीक्षा विधिपूर्वक संपन्न
Leave a comment
Leave a comment