पनवेल। पनवेल तेरापंथ समाज की पिकनिक पुष्प वाटिका, पनवेल में दिनांक 25-08-2019 रविवार को सम्पन्न हुई । तेयुप पनवेल मिडिया प्रभारी अर्पित हिंगड़ ने बताया कि पिकनिक में समाज के लगभग 250 लोगों की उपस्थिति रही। लोगों ने पिकनिक में विभिन्न खेलों का लुत्फ उठाया । वहां कबड्डी, सितोलिया, क्रिकेट, फुटबाल आदि खेलों का आयोजन किया गया, जिसका सफलता पूर्वक संचालन अमित जी धर्मावत और अंतिम जी कावड़िया ने किया । वहां खाने की व्यवस्था भी बहुत अच्छी रही । भोजन व्यवस्था में बाबूलाल जी कोठारी, जेठमल जी कोठरी राजेंद्र जी रांका का सहयोग रहा। पिकनिक में बैनर और विभिन्न प्रोप्स बनाने में राजेश जी मेहता का योगदान रहा। गरीमामय उपस्थिती महासभा कार्यकारिणी सदस्य भगवतीलाल जी बापना एवं पनवेल तेरापंथ महिला मंडल संयोजिका ज्योती जी बापना , मुम्बई महिला मंडल की ई मिडिया प्रभारी अलका मेहता , तेयुप मंत्री जितेंद्र जी बाबेल विशेष उपस्थिति रही ।
शाम को सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें तेरापंथ युवक परिषद पनवेल के सभी पुराने पदाधिकारियों एवं उपासक और उपासीका ,एवम् ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं का सम्मान किया गया और कन्या मंडल द्वारा बहुत ही सुंदर नाटक की प्रस्तुति दी गई ।पिकनीक के प्रायोजक बालचंदजी शांतिलालजी चोरडिया, एवं देवीलाल जी दिनेश चंद्र जी छाजेड़ पिकनिक आयोजन तेरापंथ युवक परिषद् पनवेल किया । पिकनिक के संयोजक राजेंद्र जी रांका एवम् सहसंयोजक राजेश जी मेहता नेे किया तथा बस की व्यवस्था दिनेश जी चंडालिया एवं गौतम जी मेहता ने की।
पनवेल तेरापंथ समाज की पिकनिक पुष्प वाटिका में सम्पन्न
Leave a comment
Leave a comment