मुंबई:स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाने की अपील की थी। उन्होंने 2 अक्टूबर गांधी जयंती से इस अभियान को शुरू करने का आव्हान किया था। अब इस मुद्दे पर सुपरस्टार आमिर खान ने पीएम मोदी के समर्थन में ट्वीट किया है, जो वायरल हो रहा है।
आमिर ने लिखा- यह हमारी जिम्मेदारी बनती है
आमिर खान ने ट्वीट में लिखा है, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने के प्रयासों का हमें मजबूती से समर्थन करना चाहिए। यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करना बंद कर दें।” हालांकि, इस ट्वीट पर कई लोग आमिर को ट्रोल करते हुए उनसे कश्मीर मुद्दे पर बोलने का दबाव बना रहे हैं।
लाल सिंह चड्ढा पर काम कर रहे आमिर
आखिरी बार डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य की असफल फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ (2018) में नजर आए आमिर फिलहाल, ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर काम कर रहे हैं। यह 6 ऑस्कर अवॉर्ड विनर हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ (1994) की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बन रही ‘लाल सिंह चड्ढा’ अगले साल रिलीज होगी।
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ पीएम के अभियान को आमिर का सपोर्ट, कहा- यह हमारी जिम्मेदारी
Leave a comment
Leave a comment