ऐरोली। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मडंल द्वारा निर्देशित कार्यशाला Weconnect केअंतर्गत आयोजित Connection with food science “स्वस्थ आहार का सेवन, श्रेष्ठ आरोग्य हर क्षण” इस कार्यशाला का आयोजन एरोली महिला मंडल द्वारा दिनांक 23-8-19 को किया गया। कार्यशाला की शुरुआत नमस्कार महामंत्र एवं महाप्राण ध्वनि से हुई। मंगलाचरण प्रेरणा गीत के रूप में किया। संयोजिका संगीता बोहरा ने सभी का स्वागत किया। मुख्यवक्ता: Herbal nutrition- 1)Mr. Parag manorkar, 2)Mr. Hement, 4)Mrs. sonali joshi, 5)Mrs. jyotisap पधारे उन्होंने हमें बताया की मनुष्य को अपनी क्रिया प्रक्रिया को सुचारू रूप कैसे चलाएं। पानी कब और कितना पीना चाहिए जैसे-4.5 लीटर पानी पीना चाहिए। सुबह का नाश्ता और भोजन-अंकुरित अनाज ड्राई फ्रूट फल सब्जी मौसम के अनुसार ग्रहण करना।
रात्रि भोजन का समय-6.30 PM के पहले हो जाना चाहिए पाचन में आसानी होती है, ऐसी निम्न बातें बताइए। Jain food is too good पर competition हुई उसमें एरोली से 12 बहने सभागी हुई डाइटिशियन द्वारा जजिंग किया गया और अंतिम निर्णय निकाला गया। 1) मीना डूंगरवाल, 2) अस्मिता सामोता, 3) रंजन कच्छारा और ज्योति डागा, सह संयोजिका रेखा दुग्गड ने कुशल संचालन किया और अंत में आभार ज्ञापन किया। 44 बहनों की सराहनीय उपस्थिति रही।
ऐरोली तेमम द्वारा “स्वस्थ आहार का सेवन, श्रेष्ठ आरोग्य हर क्षण” कार्यशाला का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment