पेटलावद। आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री सम्यकप्रभाजीआदि ठाणा-4 के पावन सानिध्य में स्थानीय तेरापंथ महिला मंडल की नवीन कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह स्थानीय डालिमकुंज में सम्पन्न हुआ। इस गरिमामय अवसर पर साध्वी श्री सम्यकप्रभाजी ने महिला मंडल की नवीन टीम को अपनी मंगलकामना प्रदान करते हुए कहा कि महिला मंडल का धर्म के क्षेत्र में अपना एक अलग ही वर्चस्व है। धर्मसंघ के प्रति पूरी तरह समर्पित तेरापंथ महिला मंडल आज धर्मसंघ में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है।
साध्वी श्री जी ने इस अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल की पूर्व टीम की सराहना करते हुए कहा कि निवर्तमान अध्यक्ष मीना मेहता व मंत्री सोनू भंडारी व उनकी पूरी टीम ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह बहुत ही सुंदर ढंग से किया जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है। शपथ विधि के इस गरिमामय कार्यक्रम में महासभा प्रदेश प्रभारी दिलीप भंडारी तेरापंथी सभा अध्यक्ष झमकलाल भंडारी, युवक परिषद अध्यक्ष प्रमोद मेहता,महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा पालरेचा, निर्मला देवी पटवा,प्रावि पीपाड़ा आदि ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति देते हुए महिला मंडल की नवीन टीम को बधाई व शुभकामनाए प्रदान की। कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण से की गई।
इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष मनीषा पटवा ने अपनी नवीन टीम की घोषणा की। महिला मंडल की निवर्तमान अध्यक्षा मीना मेहता ने महिला मंडल की पूरी नवीन टीम को शपथ ग्रहण कराते हुए नवीन अध्यक्ष मनीषा पटवा का बेच लगाकर सम्मान किया वही निवर्तमान मंत्री सोनू भंडारी ने भी नवीन मंत्री हेमलता जैन का बेच लगाकर उनका अभिनन्दन किया व अपने अपने पद की जिम्मेदारी का दायित्व सौपा।
इस अवसर पर कन्या मंडल की नवनियुक्त संयोजिका प्रावि पीपाड़ा का भी बेच लगाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन व आभार प्रदर्शन महिला मंडल की निवर्तमान मंत्री सोनू भंडारी ने किया। शपथ विधि समारोह के इस गरिमामय कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाए विशेष रूप से उपस्थित थे।
तेरापंथ महिला मंडल पेटलावद की नवीन कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह सम्पन्न
Leave a comment
Leave a comment