मुम्बई। सांताक्रूज (पूर्व) परम हॉउस के हाल में पूर्व सम्पादक नवनीत हिन्दी डाइजेस्ट के सम्पादक डा.गिरिजाशंकर त्रिवेदी की जयन्ती मनाई गई। इस कार्यकम मे बैसवारा- उन्नाव से विशेष रूप से पधारे डा.गणेश नारायण शुक्ल (पूर्व प्राचार्य) निराला महाविद्यालय (गढ़ाकोला, उन्नाव) को सामूहिक रूप से ‘डा. गिरिजाशंकर त्रिवेदी स्मृति सम्मान’ से सम्मानित किया गया। कार्यकम की अध्यक्षता पं.वंशीधर शर्मा ने की तथा संचालन पवन तिवारी ने किया।
संस्थान के संस्थापक/संयोजक दिनेशचन्द्र मिश्र (दिनेश बैसवारी) ने बताया की अतिथियों में करुणाशंकर शुक्ल (समाजसेवी), देवीप्रसाद त्रिवेदी, धर्मेद्र शुक्ल आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे एवं महानगर मुम्बई तथा उपनगरों से पधारे कवि साहित्यकारों मे मोतीलाल बजाज, योगेश्वर मिश्र, त्रिलोचन अरोरा, हौसिला अन्वेषी, सतीश शुक्ल रकीब, लोकनाथ तिवारी अनगढ़, डा.जे.पी. बघेल, शिवकुमार वर्मा, सूर्यकांत शुक्ल,अल्हड़ असरदार, शोभा स्वप्निल, रामस्वरूप साहू, रमेश श्रीवास्तव, सुशील नाचीज, श्रीनाथ शर्मा, बी.एल.शर्मा कुंआरा, अभय चौरसिया, क्ल्पेश यादव, जवाहरलाल निर्झर, अरविंद राही, अजय बनारसी, शिवम बैसवारी, आनंदवर्धन शुक्ल, शाह बस्तीवाला, के.डी.शुक्ल एवं मूर्धन्य पूर्वान्चली इत्यादि थे जिन्होने परिचर्चा एवं कविता पाठ मे भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी बाजपेई एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री महावीरप्रसाद अग्रवाल (नेवटिया) की पत्नी श्रीमती स्मित अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर मौन रखकर श्रधांजलि अर्पित की गई.
युग प्रवर्तक साहित्य संस्थान ने डा. गिरिजाशंकर त्रिवेदी की जयन्ती मनाई

Leave a comment
Leave a comment