मनीला: फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। इस बार उन्होंने महिलाओं और रेप को लेकर विवादित बयान दे दिया है, जिसकी उनके ही देश में काफी आलोचना हो रही है। दुतेर्ते ने कहा कि उनके होमटाउन में रेप अधिक होते हैं क्योंकि उनके शहर की महिलाएं काफी खूबसूरत हैं।
विपक्षी दलों के नेताओं से दुतेर्ते को अपने बयान पर माफी मांगने के लिए कहा जा रहा है। हालांकि, उनके आधिकारिक दफ्तर की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उन्होंने ऐसा मजाकिया अंदाज में कहा है। मांदुऐ शहर में बोलते हुए दुतेर्ते ने कहा था, ‘वो लोग कहते हैं कि दावाओ में रेप की बहुत सारी घटनाएं होती रही हैं। जब वहां पर इतनी खूबसूरत महिलाएं होंगी तो रेप तो होंगे हीं। शहर में खूबसूरत महिलाएं हैं तो और अधिक रेप केस होंगे।’
यह कोई पहली बार नहीं है जब फिलिपींस के प्रधानमंत्री ने ऐसा बयान दिया हो। 2016 में उन्होंने सैनिकों द्वारा रेप किए जाने पर कहा था कि मेरे सैनिक रेप कर सकते हैं, मैं जेल चला जाऊंगा। दुतेर्ते ने अपने होमटाउन में रेप को लेकर यह बयान तब दिया जब उनसे हालिया पुलिस आंकड़ों के बारे में पूछा गया था। दावाओं में रेप की घटनाएं फिलीपींस के शहरों में सबसे अधिक है, इसके जवाब में उन्होंने यह कहा था।
फिलीपींस के राष्ट्रपति के बिगड़े बोल, ‘शहर में खूबसूरत महिलाएं, इसलिए होते हैं रेप’
Leave a comment
Leave a comment