आचार्य प्रवर के सान्निध्य में सम्मान प्राप्त करने के इस गौरवशाली क्षण को भव्यतम बनाने की तैयारी
मुंबई। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 14-15 सितंबर को आचार्य श्री महाश्रमण जी के सान्निध्य में बैंग्लोर में आयोजित होगा। टीपीएफ के राष्ट्रीय चेयरमैन एज्युकेशन बलवंत चोरड़िया ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश एवं विदेश से सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं पूज्य प्रवर के सान्निध्य में सम्मान प्राप्त कर गौरवशाली क्षण में अलौकिक आनंद की अनुभूति करेंगे।
इस वर्ष देश एवं विदेश में 1350 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है। जिसमें 10वीं एवं 12वीं 85% से अधिक प्राप्तांक वाले छात्र एवं छात्राएं या जिसने कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी से स्पेशल अचीवमेंट प्राप्त किया है वह भी इसके पात्र होंगे।
बैंग्लोर में आने वाले छात्र-छात्राओं का ठहरना, भोजन एवं एज्युकेशन मटेरियल, मेडल एवं सर्टिफिकेट की व्यवस्था फ्री ऑफ कास्ट टीपीएफ द्वारा की जाएगी। साथ ही कार्यक्रम में मोटीवेशनल, कैरियर गाईडेंस एवं सेवा व संस्कार पर पूज्य प्रवर, साध्वी प्रमुखा कनकप्रभाजी एवं अन्य साधु-साध्वियों के आशीर्वचन तथा जाने-माने स्पीकर द्वारा मार्गदर्शन सेशन होंगे।
उल्लेखनीय है कि टीपीएफ द्वारा समाज के जरूरतमंद छात्र एवं छात्राओं को स्कूल/कॉलेज की फीस एवं पाठ्य सामग्री के अंतर्गत सहयोग दिया जाता है। इस वर्ष 500 छात्र-छात्राओं की देशभर से एप्लीकेशन प्राप्त हुई है। उनको सहयोग करने का लक्ष्य है। इस योजना के वार्षिक प्रायोजक जीतमल चोरडिया (जीएम जैन), श्री सोहनलाल भीखमचंद चोरडिया चेरिटेबल ट्रस्ट बिदासर दिल्ली हैं। टीपीएफ द्वारा समाज के उदारमना दानदाताओं से निवेदन किया गया है कि इस महत्वपूर्ण योजना के सहयोगी बनकर अपना या अपने संस्थान का नाम देकर बच्चों का भविष्य संवारने में सहभागी बनें। इसके लिए टीपीएफ राष्ट्रीय एवं मुंबई टीम के पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। इस कार्यक्रम के प्रयोजक बन के लिए मुंबई में सलिल लोढ़ा, कैलाश बाफना, डी.सी. सुराणा, मनीष कोठारीदीपक डागलिया, राज सिंघवी, कमल मेहता, चंचल भंडारी, सुरेश राठौड़, टीपी डांगी, महावीर रांका, बजरंग बाफना, कपिल शिशोदिया, दिलखुश मेहता, कैलाश कोठारी, बी.एल. बोरडिया, मनीष कटारिया, अरुण भंडारी से सम्पर्क कर सकते हैं। यह जानकारी टीपीएफ के राष्ट्रीय चेयरमैन, एज्युकेशन बलवंत चोरडिया ने दी।