मुंबई: बृह्नमुंबई महानगर पालिका के अधिकारियों को अब अपने तत्वाधान में लिए गए कार्य समय पर पूरे नहीं करने पर आधी सैलरी से हाथ धोना पड़ सकता है। बीएमसी चीफ प्रवीण परदेशी ने एक सर्कुलर जारी कर सभी सुपरवाइजरी एग्जिक्युटिव इंजिनियरों को चेतावनी दी है। काम में देरी होने पर ठेकेदारों के पैसे भी 20% काट लिए जाएंगे।
परदेशी के सर्कुलर के मुताबिक प्रॉजेक्ट पूरे करने में न सिर्फ देरी होती है बल्कि देरी के लिए जो कारण दिए जाते हैं, वे अतार्किक होते हैं। इसके लिए सभी चीफ इंजिनियरों, विभागाध्यक्षों और डेप्युटी चीफ इंजिनियरों से कहा गया है कि समय से काम नहीं पूरा करने को गंभीरता से लिया जाएगा और समय सीमा खत्म होने के बाद प्रॉजेक्ट पूरा होने पर हर महीने संबंधित एग्जिक्युटिव इंजिनियर की सैलरी से 50% सैलरी काटी जाएगी और ठेकेदार के पेमेंट से 20% हिस्सा काट लिया जाएगा।