कांदिवली। शांतिदूत महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती आगम मुनिषी प्रोफेसर मुनि श्री महेंद्र कुमार जी एवं मुनिवृंद के सानिध्य में कांदीवली तेरापंथ भवन में बोरिवली व कांदीवली क्षेत्रों की कार्यशाला रखी गयी।
बी टेन्शन फ़्री
समणी जी प्रोफेसर चेतन्य प्रज्ञाजी व समणी हीन प्रज्ञाजी की उपस्थिति रही । कार्यशाला की शुरूवात कांदीवली महिला मंडल की बहनो द्वारा मंगलाचरन से की गई। श्रमणी प्रोफेसर चेतन्यप्रज्ञा जी ने टेन्शन फ़्री कैसे रहे उसका रहस्य बताया (पॉज़िटिव थिंकिंग, डिपेंडेंट मत रहो ,सोच बदलो और हर चीज़ को पॉज़िटिव लो,खान पान भी टेन्शन का एक कारण होता है।)
-डॉक्टर अभिजीत मुनिश्री जी ने कार्यशाला में बताया पावर सोर्स को पकड़ो,क्षमता बढ़ाओ,ज्ञानवर्णिया कर्म,सोच बदलो हर सिचूएशन को नेगेटिव नहीं पॉज़िटिव नज़रिए से देखो।
-बोरिवली महिला मंडल द्वारा टेन्शन फ़्री पर एक सुंदर नाटिका प्रस्तुत की गयी कार्यक्रम का संचालन जीनल धाकड़ ने किया
प्रतिमा पिंचा संगीता धाकड़ संगीता सिंघी आशा बाफना प्रीति बोथरा तारा धाकड़ मीना सिंघवी रेखा संचेती संगीता कुमठ मंजू डागलिया मंजु मादरेचा रेखा कोठारी नीतू नाहटा मीता सेठिया रविंद्र जी सेठिया रितु बांठिया लीला मालू सरोज दुगड उषा सिंघवी सभी की सराहनीय उपस्थिति रही सूचना संगीता कुमठ ने दी।
कांदिवली तेरापंथ भवन में कार्यशाला का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment