मुंबई। अभातेयुप की कांदिवली क्षेत्र की संगठन यात्रा के अंतर्गत अभातेयुप संगठन प्रभारी श्री प्रवीणजी बैताला तथा उनके सहयोगी श्री दिनेशजी सिंघवी के सानिध्य में संगठन यात्रा की मीटिंग का प्रारंभ हुआ। मीटिंग में कांदिवली महिला मंडल की संयोजिका सुशीला जी मादरेचा के साथ लगभग 13 बहिनों तथा भाइयों में कार्यकारणी के साथ लगभग 35 सदस्यों की उपस्तिथि रही। मीटिंग का प्रारंभ तेयुप कांदिवली मंत्री अशोक जी कोठारी ने नवकार मंत्र व विजयगीत संगान के साथ किया। श्री प्रवीणजी बैताला द्वारा श्रावक संकल्प पत्र का वाचन किया गया। उसके पश्चात उपस्तिथ सभी सदस्यों के परिचय सत्र से मीटिंग प्रारम्भ हुई। श्री बैताला जी ने अभातेयुप के 25 आयामों के विषय मे जानकारी दी। “मैं हु सामायिक साधक ” के आयाम से जुड़े युवकों को सामायिक किट का वितरण किया गया। कांदिवली परिषद से अभी तक 41 सामायिक साधकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसपर संगठन मंत्री प्रवीणजी की प्रेरणा से कांदिवली अध्यक्ष विनोदजी डागलिया ने उन्हें नए 200 नाम जोड़ने का पक्का विश्वास दिलाया। तपोयज्ञ में कांदिवली से लगभग 45 नाम जुड़े हुए है, उन्हें आगे के लिए बनाए रखने तथा नए नामों को जोड़ने को लेकर आश्वस्त किया। कांदिवली ATDC के लंबित व अधूरे पड़े उपक्रम को प्रवीणजी बैताला से सुझावों व प्रेरणा के बाद कांदिवली अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारणी के सहकार्य से अपने इसी कार्यकाल में पूरा करने का संकल्प भी लिया। नेत्रदान आयाम के अंतर्गत 100 से अधिक नाम जोड़ने के प्रयास की बात कही गई। मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प , युवा वाहिनी , सरगम , भक्तिमण्डल आदि शेष आयामों को समझाया गया व उन्हें संचालित करने का आश्वासन लिया। सीपीएस, टास्क फोर्स,जैन संस्कारक, बारह व्रती श्रावक जैसे 4 आयामों के बारे में श्री दिनेशजी सिंघवी ने विस्तृत जानकारी दी। रात्रि लगभग 12.40 पर मीटिंग का सत्र पूर्ण किया गया। तेयुप कांदिवली सदस्य व मोटिवेशनल स्पीकर विनीत सिंघवी ने सभी का आभार ज्ञापन किया।