कोपेरखैरना। कोपरखेरना आगामी 6 सिप्टेम्बर से 9 सिप्टेम्बर को तेयुप कोपरखेरना द्वारा आयोजित संम्यक दर्शन यात्रा की तैयारियां अपने चरम स्तर पर है।ज्ञात रहे इस योजना के अंतर्गत प्रति यात्री मात्र 3500/- में वायुयान से बेंगलुरू जाना आना,आवास,भोजन व 1 दिवसीय मैसूर दर्शन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है,तेयुप अध्यक्ष अमृत बाफना के अनुसार इस यात्रा में समाज के हर व्यक्ति की सहभागिता हो ऐसी कामना है,कोई भी परिवार पूज्यश्री के दर्शन से ना चुके ऐसा लक्ष्य रखा गया है,अनुमानित 135 दर्शनार्थी बंगलुरु में आपने आराध्य के प्रति एक साथ श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रसन्न पामेचा ने बताया कि सभी युवा इस प्रकल्प को सफल बनाने हेतु दिन रात एक कर अपनी कार्यदक्षता दिखला रहे है।
तेयुप मंत्री मंगल सिंयाल ने बताया कि इस कार्यक्रम की रूपरेखा बहुत ही सुनियोजित ओर हाईटेक स्तर की बनाई गई है,यात्रियों की प्रत्येक सुविधा को लेकर व्यवस्था समिति वचनबद्ध है।कोषाध्यक्ष नितिन पामेचा ने सुरभि सलोनी से बात करते हुए बताया कि इस परियोजना को सफल बनाने में कोपरखेरना समाज के सभी भामाशाहो का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है,उन सभी का समर्पण तारीफ ऐ काबिल है।संयोजक सुनील बोहरा के अनुसार इस यात्रा के प्रारम्भ में मुम्बई में विराजित सभी चरित्र आत्माओं के सानिध्य में बेनर का अनावरण किया जाएगा जिसमे घाटकोपर में विराजित साध्वी चंदनबाला जी के यहा अनावरण किया जा चुका है,साध्वी श्री ने इस यात्रा को लेकर तेयुप को अपनी शुभकामनाये प्रेषित की है।संयोजक सुनील महता ने यात्रा की सुचारू रूपरेखा सुदृढ़ तरीके से सामने रखी।वरिष्ठ उपासक जसराज जी छाजेड ने बताया कि ये यात्रा कोपरखेरना के इतिहास में स्वर्णिम पदचिन्ह छापेगी।वरिष्ठ श्रावक जसवंत जी बाफना, रमेश जी बाफना ने तेयुप टीम को यात्रा सफल होने हेतु शुभकामनाये प्रेषित की। संन्यक दर्शन यात्रा के सहसंयोजिक गणपत गुंदेचा, ब्रिजेश सिंघवी, संदीप आच्छा, संदीप दुग्गड़,गौरव संदरिया, जीतू कटारिया, चिराग बाफना अपने कार्य का कुशलता से निर्वहन कर रहे है।ये जानकारी मीडिया प्रभारी ललित सिंघवी ने दी।
कोपेरखैरने का ‘संम्यक दर्शन यात्रा’ 6 से 9 सितंबर को
Leave a comment
Leave a comment