ठाणे। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिसद और श्रमण संस्कृति संकाय के संयुक्त तत्वाधान में जैन विद्या कार्यशाला संबोधि का तेरापन्थ भवन ठाणे में 5 अगस्त से 19 अगस्त तक संबोधि कार्यशाला की कक्षा रात को लगाई गई ,कई ने लाभ लिया 2 दिन कक्षा श्रमणी हित प्रज्ञा जी ने भी ली उन्होंने संस्कृतके पद्य की बहुत सरल व्याख्या कर बताया , प्रितीदिन साध्वियों द्वारा पढाई और प्रवचन में इस परीक्षा हेतु प्रेरित किया जाता रहा है, बहुत युवकों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई कार्यशाला संयोजक गौतम नोलखा ने बताया कि इस बार युवको को ज्यादा परीक्षा से जोड़ना है ठाणे सिटी अध्यक्ष कमलेश दुग्गड़ ने पूरी कमिटी से सम्बोधि परीक्षा देने के लिए निवेदन किया रमिला जी वडाला ने ज्यादा से ज्यादा फॉर्म भराने के लिए प्रयासरत है।
विकास आच्छा ने बताया कि इस वर्ष अच्छा प्रतिसाद मिला और साध्वी श्री जी की प्रेरणा से जैन विद्या परीक्षा के भी अच्छी संख्या में फॉर्म भरे गए।
बुक औऱ फार्म भवन में काउन्टर पर उपलब्ध है 25 ऑगेस्ट को परीक्षा केंद्र ठाणे भवन रहेगा, निवर्तमान केंद्र व्यवस्थापक विकास आच्छा, केंद्र व्यवस्थापक आनन्द जी भंसाली, प्रिया श्रीश्रीमाल, भारती संघवी व्यवस्था में लगे हुए है।
ठाणे में जैन विद्या कार्यशाला संबोधि का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment