तोक्यो:भारतीय हॉकी टीम ने यहां जारी ओलिंपिक टेस्ट इवेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करते हुए मंगलवार को जापान को 6-3 से शिकस्त दी। भारत ने प्रतियोगिता के पहले मैच में मलयेशिया के खिलाफ 6-0 से शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे मैच में उसे न्यू जीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। एक करीबी मुकाबले में न्यू जीलैंड ने भारत को 2-1 से हराया था।
मेजबान जापान के खिलाफ भारत ने शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन किया। तीसरे मिनट ही युवा खिलाड़ी नीलकांता शर्मा ने गोल करते हुए मेहमान टीम को बढ़त दिला दी। इसके चार मिनट बाद, नीलम शेस ने मूव पर गोल करते हुए भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया। जापान की टीम इस शुरुआती अटैक को रोकने में कामयाब नहीं हो पाई और 9वें मिनट में मनदीप सिंह ने गोल करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया।
दूसरे क्वॉर्टर में केनतारो फुकूदा (25वें मिनट) ने जापान के लिए गोल किया, लेकिन 29वें और 30वें मिनट में मनदीप ने गोल करते हुए अपनी हैटट्रिक पूरी की और मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। जापान ने अगले क्वॉर्टर में वापसी करने के प्रयास किए, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।
हालांकि, मेजबान टीम ने दो गोल जरूर किए। मैच के 36वें मिनट में जापान के लिए केन्ता तनाका और 52वें मिनट में काजूमा मुराता ने गोल दागे। भारत के लिए मुकाबले का छठा गोल 41वें मिनट में गुरसाहिबजीत सिंह ने दागा।
ओलिंपिक टेस्ट इवेंट: भारत ने जापान को 6-3 से दी करारी शिकस्त
Leave a comment
Leave a comment