नई दिल्ली:कैराना में लिफ्ट देने के बहाने अपहरण कर सामूहिक दुराचार किये जाने की वारदात सामने आई है। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है, जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। पीड़ित महिला हरियाणा राज्य के किसी गांव की बताई जा रही है।
बताया गया है कि सोमवार शाम कैराना से हरियाणा जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रही एक महिला का कार सवार तीन युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने अपहरण कर लिया। आरोप है कि अपहरणकर्ता उसे गांव जहानपुरा के जंगल में एक ट्यूबवेल पर ले गए और डरा-धमकाकर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद आरोपी उसे मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। बताया गया है कि इसके बाद महिला कैराना कोतवाली पहुंची और घटना की शिकायत की। महिला के साथ गैंगरेप की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो लोगों को हिरासत में ले लिया, जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।
पकड़े गए आरोपियों में एक गांव जहानपुरा और दूसरा कस्बे के मोहल्ला आलकलां निवासी बताया जा रहा है। कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा का कहना है कि महिला की शिकायत पर दो लोगो को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। मामले की गहन जाँच कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
अपहरण के बाद महिला से गैंगरेप, दो हिरासत में
Leave a comment
Leave a comment