वाशी। ज्ञानशाला दिवस पर वाशी में रैली, अभिभावक संगोष्ठी व विभिन्न ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम दो चरण में मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र व महाप्राण ध्वनि से हुई। ज्ञानार्थियो ने ज्ञानशाला गीत से मंगलाचरण किया। मुख्य प्रशिक्षिका प्रतिभा मेड़तवाल ने स्वागत किया और ज्ञानशाला दिवस का महत्व बताया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियाँ थी : सपनो को सच करें … क्रोध-मान-माया-लोभ, ज्ञान – दर्शन- चारित्र- तप गीत, रोहणिये चोर की नाटिका।
तेयुप अध्यक्ष राकेश जी चण्डालिया, मुंबई विभागीय सह संयोजिका संजू जी दुगड़, भिक्षु जोन व महिला मंडल संयोजिका संध्या जी कोठरी, मुंबई (हार्बर लाइन) जैन विद्या आंचलिक संयोजिका अनिता जी सिंयाल, महिला मंडल सहसंयोजिका नीमा धोका ने अपने विचार रखें। सहप्रशिक्षिका नम्रता खाटेड ने छोटे- छोटे त्याग का महत्व बताते हुए त्याग के कार्ड वितरित किए। अभिभावकों से उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। सामायिक ग्रुप की विशेष उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन नम्रता खाटेड ने किया और कार्यक्रम का कुशल संचालन सोनिया सिंघवी ने किया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में रैली का आयोजन किया गया। रैली का थीम red umbrella with Gyanshala logo था। जिसमें 68 ज्ञानार्थियो व 67 अभिभावकों, सभा अध्यक्ष सम्पत जी बागरेचा, तेयुप अध्यक्ष राकेश जी चण्डालिया व उनकी टीम, निवर्तमान अध्यक्ष रंजीत जी खाटेड की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्ञानशाला प्रभारी विमल जी कोठरी, जिग्नेश जी हिरण, ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओ इंदु बडाला, पिंकी कोठारी, सेजल सिंयाल, संगीता बाफना, मोना मेड़तवाल, ममता जैन, कविता सामर व सीमा चोरडिया का पूर्ण सहयोग रहा।
ज्ञानशाला दिवस पर वाशी में रैली और विविध कार्यक्रमों का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment