बंगलोर। तेरापंथ धर्म संघ के 11वें अधिशास्ता गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी ने अपने उद्बोधन में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ) को रत्नों की माला बताया। गुरुदेव ने फोरम के 12वें अधिवेशन के अवसर पर यह उद्बोधन दिया। गुरुदेव ने कहा कि ऐसे भिन्न-भिन्न बौद्धिकता के रत्न इसमें गुंठित हैं, जिससे ये रत्नों की माला हैं।
देखें वीडियो…