मुम्बई: तेरापंथ धर्म संघ में संघ की प्रभावना बढ़ाने वाले श्रावकों में से एक जुगराज नाहर की सुपुत्री मंजुदेवी विजयसिंह संचेती निवासी कुंवारिया परिवार द्वारा श्रीमती फुलीबाई भैरूलाल नाहर बालिका महाविद्यालय में पिछले तीन सालों से लगातार पहली से पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले सभी छात्राओं को जरूरी साजो सामान वितरित किया जाता हैं। जिसमें स्कूली बैग, दो नोट बुकें, पेंसिल, पेन, शोपनर, रबड इत्यादि सामाग्री शामिल हैं। विजय सिंह संचेती की मानें तो एक लड़की का पढ़ना पूरे परिवार का शिक्षित हो जाना होता हैं। कई बार छोटी छोटी चीजो के आभाव के कारण बच्चियां शिक्षा से वंचित हो जाती हैं। ऐसी ही बच्चियों के लिए जुगराज जी नाहर ने इस स्कूल की स्थापना की थी। हमनें बस इसमें एक छोटी सी कोशिश की हैं।
संचेती परिवार ने जरूरतमंद स्कूली छात्रों के लिए बढ़ाये मदत के हाथ
Leave a comment
Leave a comment