घाटकोपर। शासन श्री साध्वी श्री चन्दनबालाजी के सानिध्य में “करले दर्शन भिक्षु के कर ले भजन भिक्षु के” का सुंदर, रोचक, आद्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में “श्री संस्कारक” “श्री विमल जी कोटेचा(श्री गंगानगर) की विशेष भूमिका रही। अनेक तेरापंथ,जैन धर्म, तीर्थंकरों,आचार्यों,नवकार मंत्र पर प्रश्नों उत्तरों की एक श्रृंखला आज के युग व नए रूप में चली वह सबको मंत्रमुग्द कर देने के लिए काफी थी। विमलजी कोटेचा स्पेशल इस कार्यक्रम के लिए घाटकोपर पधारे वह भी एकदम निशुल्क।सभी ने मुक्त रूप से विमलजी की प्रसंशा की।
इस प्रकार के प्रोग्राम और होने चाहिए यह विचार लोकेश डाँगी ने व्यक्त किए।राजेन्द्र डागा, सुरेश राठौड़, हस्तीमल डाँगी, देवेंद्र मेहता,बाबूलाल बड़ाला, हरकलाल बाफना, चांदमाल सोलंकी, ख्यालीलाल बड़ाला,तेयुप मंत्री श्रवण चोरडिया, कोसाध्यक्ष राजेश धाकड़, राकेश सूर्या,जितेश धाकड़, मुकेश धाकड़, जीवन धाकड़, कांति मेहता,नीलेश बाफना, संजय सोनी, महिला मंडल संयोजिका भावना चपलोत, सहसंयोजिका रंजना बाफना,किशोर मंडल, कन्या मण्डल आदि की अच्छी उपस्थिति रही।
घाटकोपर में “करले दर्शन भिक्षु के करले भजन भिक्षु के” का शानदार आयोजन
Leave a comment
Leave a comment