मुंबई: धर्म संघ में मौजूद प्रोफेशनल्स को एक मंच पर लाने के उद्देश्य के साथ मेवाड़ संघ मुम्बई द्वारा मेवाड़ संघ प्रोफेशनल फोरम की शुरुवात की थी उस पर खरा उतरता दिखाई दे रहा है। विरार में मेवाड़ संघ प्रोफेशनल फोरम के सफलतम सेमिनार के पश्चात रविवार 2 सितंबर को भायंदर स्थित मेवाड़ भवन में MSPF भाईंदर का प्रथम प्रोफेशनल सेमिनार का आयोजन परम पूज्य गुरुमैया श्री सौरभसुधाजी म. सा., श्री गोयमसुधाजी म. सा. आदि ठाणा 2 , के सानिध्य में होने जा रहा हैं।
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ (मेवाड़) भाईंदर – ने कार्यक्रम में स्वास्थ्य, लीगल एवं जैन माइनॉरिटी पर आधारित जानकारी पर सेमिनार का आयोजन करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ – नवयुवक मंडल, महिला मंडल, बहू मंडल, कन्या मंडल (भाईंदर) लगे हुए हैं। मेवाड़ संघ प्रोफेशनल फोरम संयोजक सीए जितेंद्र लोढ़ा, सीए पूनम कंठालिया, उपसंघ कॉर्डिनेटर लोकेश कोठारी, ज़ोन कॉर्डिनेटर कमल जैन भी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। इस आयोजन में मेवाड़ संघ मुम्बई अध्यक्ष किशन परमार, महामंत्री रोशन बडाला, भायंदर उपसंघ अध्यक्ष नेमीचंद सिसोदिया, महामंत्री मोहनलाल सिसोदिया, कोषाध्यक्ष हस्तीमल दुग्गड़ एवं समाज के वरिष्ठ श्रावकों के साथ साथ संघीय संस्थाओं के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
भायंदर मेवाड़ भवन में MSPF भाईंदर का सेमिनार 2 सितंबर को
Leave a comment
Leave a comment