नालासोपारा। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नालासोपारा में महासती श्री डॉ चारित्रा शीलाजी, श्री डॉ भक्तिशिला जी, श्री मैत्री शिला जी मसा के सानिध्य में रक्षा बंधन का त्योहार ओर बच्चो का फैंसी ड्रेस का आयोजन रखा गया, जिसमें सभी ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
संघ अध्यक्ष रामेशचंद्र इंटोदिया के अनुसार सर्व प्रथम चारित्राशीला जी मसा. और भक्तिशीला जी मसा ने भाई बहन के सामूहिक जाप करवाये। उसके पश्चात मैत्रीशिलाजी मसा ने सभी बच्चों को पूर्व में तैयारी करवाकर फेंसी ड्रेस का बहुत ही शानदार तरीके से प्रस्तुति करवाई। जिसमे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के रूप ओर डांस के माध्मय से अपने व्यक्तव्य रखे।
बच्चों ने भारत माता, महात्मा गान्धी, पंडित नेहरु, इंदिरा गांधी, सैनिक, भगतसिंह, बाबा साहेब आम्बेडकर, मदर टेरेसा, झांसी की रानी जैसे बहुत से किरदार सभी ने निभाये। जिसमे आशिका लोढा, सम्यक लोढा, कनिष्क लोढा, सम्यक साँखला, समायरा साँखला, दक्ष इंटोदिया, कृशा इंटोदिया, गगन सिंयाल, हिमांशु गोठी, पार्थ राजावत, सक्षम इंटोदिया, श्रेयांश इंटोदिया, जिनल पामेचा,वेदान लोढा, हित साँखला, लक्ष्मी नाबेड़िया, सक्षम मादरेचा, प्रतीक साँखला, प्रांशु पीपाड़ा,भूमि सिंयाल, भूमि साँखला, सिया लोढा, अक्षिता लोढा, निशा चोरडिया, नेहा बोहरा, अक्षिता बोहरा, महक बोहरा, रिद्धि पामेचा, काविश पामेचा, रितिका इंटोदिया, साहिल साँखला, स्नेहा पामेचा, कशिश पामेचा, सेजल पामेचा, सौम्या साँखला, अक्षिता लोढा ने भाग लिया और सभी बच्चो की बहुत ही प्रभावशाली प्रस्तुति रही।
इसके पश्चात धर्म के भाई बहन का सामूहिक रक्षाबंधन का त्यौहार संगीतमय तरीके से मनाया गया। इसमें बच्चों से लेकर बड़ो सभी ने भाग लिया और आयोजन को सफल बनाया। संचालन प्रमुख रमेशचंद्र बोहरा ने किया। उपस्थिति में मंत्री मनीष साँखला, प्रमुख रामेशचंद्र बोहरा, कोषयधक्ष प्रकाश साँखला, मदनलाल इंटोदिया, रोशनलाल इंटोदिया, नंदलाल गोठी, नाथूलाल लोढा, मुकेश सिंयाल, मांगीलाल लोढा, नरेश इंटोदिया, संपतलाल इंटोदिया, नानालाल बडोला, महावीर सिंघवी, तेजमल साँखला, भगवतीलाल कोटिफोडा, शंकरलाल पामेचा, सोहनलाल इंटोदिया, दीपक मांडोत, प्रकाश बडोला, रमेश नवलखा ,नेमिचन्द इंटोदिया, अशोक लोढा, गणेश इंटोदिया, नरेंद्र लोढा, भगवती एस. इंटोदिया, जीतमल पामेचा, शांतिलाल इंटोदिया, रमेश इंटोदिया, लक्ष्मीलाल एम इंटोदिया, महावीर सिंघवी, राजेश इंटोदिया, इंदरमल बडोला, महिला मंडल से लक्ष्मिदेवी इंटोदिया, कैलाश नवलखा, पिंकी राजावत, तो कन्या मण्डल से मोनिका इंटोदिया पूरी टीम के साथ उपस्थित रही तो नवयुवक मण्डल से अध्यक्ष राकेश पामेचा, मंत्री लक्ष्मिलाल इंटोदिया, कोषयधक्ष ललित कोटिफोडा अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे। यह जानकारी नवयुवक निवर्तमान अध्यक्ष प्रवीण इंटोदिया ने दी।
नालासोपारा में रक्षाबंधन एवं देशभक्ति फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment