नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शनिवार शाम आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग इमरजेंसी वार्ड के पास पीसी ब्लॉक की दूसरी मंजिल से फैलनी शुरू हुई, जिसने पहले और तीसरे फ्लोर को भी चपेट में लिया। आमतौर पर यहां मरीज नहीं होते हैं। हालांकि, इसके बाद आपातकालीन सेवाओं को तुरंत बंद कर दिया गया। ड्यूटी डॉक्टरों बताया कि एहतियातन इमरजेंसी वार्ड से मरीजों को शिफ्ट किया गया है। दमकल की 34 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया कि हमें शाम 4.50 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद बड़ी संख्या में दमकल कर्मियों ने अभियान शुरू किया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इमरजेंसी ब्लॉक की लैब को बंद कर दिया गया। बी ब्लॉक, वार्ड एबी 1 और सुपर स्पेशिएलिटी ओपीडी के कुछ हिस्से को नुकसान पहुंचा है।
आग वाले ब्लॉक से 500 मीटर दूरी पर भर्ती हैं जेटली
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली भी एम्स के कॉर्डियो-न्यूरो सेंटर स्थित आईसीयू में भर्ती हैं। जो आग लगने वाले पीसी ब्लॉक से करीब 500 मीटर की दूरी पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा प्रमुख मायावती समेत कई वीवीआईपी यहां पहुंचकर उनका हालचाल ले चुके हैं। पक्ष-विपक्ष के बड़े नेताओं की आवाजाही जारी है।
एम्स के ब्लॉक की तीन मंजिलों में आग, इमरजेंसी वार्ड से मरीज शिफ्ट किए गए
Leave a comment
Leave a comment