मुंबई। तेरापंथ युवक युवक परिषद द्वारा किशोरों एवं कन्याओ के लिए आयोजित ट्रेझर हंट के कार्यक्रम मे किशोर मंडल व कन्यामण्डल ने भाग लिया । गिरगांव चौपाटी पर कार्यक्रम का आयोजन् किया गया। भावी पीढ़ी को कैसे समाज मे जोड़े यही इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य था । प्रियांश,लवनिया,विरल, वंदना, मीत, तन्मय, हिनल, ध्रुव, वैश्वी, मुदित, दिशांत, प्रज्ञा, रुचि, अमन, अदिति, यश, ऐश्वर्या, उत्सव, विनीत, हनी, सौमिल, वंशिका, रिद्धि, इशी आदि कन्याओ व किशोरो ने भाग लिया । कार्यक्रम को सुचारू रूप से किंजल, केटल, अनीश, दीक्षित ने अलग अलग गेम्स द्वारा व प्रतियोगीता के अंदाज में खेलाया । कार्यक्रम को सफल बनाने में तेयुप दक्षिण मुंबई से पवन बोलिया, नितेश धाकड़, राहुल मेहता,अशोक धींग,देवेंद्र डागलिया, मुकेश धाकड़, किशन राठौड़,निकेश वागरेचा, कमलेश कच्छारा, पूरण चपलोत, विनोद बरलोटा रहे । महिला मंडल से रेखा कच्छारा, रेणु बोलिया, वंदना वागरेचा उपस्थित थे ।