मुंबई:काफी समय से लाइमलाइट से दूर कपिल शर्मा आज कल अपना ध्यान रख रहे हैं और वापसी की तैयारी कर रहे हैं। कपिल की एक नई फोटो सामने आई हैं। इस फोटो में आप देखेंगे कि कपिल समंदर किनारे जॉगिंग कर रहे हैं।
इन फोटो को देखकर ये तो साफ है कि कपिल अपनी वापसी के लिए बहुत तैयारी कर रहे हैं।
इस फिल्म में आएंगे नजर
कुछ दिनो पहले कपिल ने अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए ये खबर दी थी कि वो 12 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर एंट्री मारने वाले हैं। कपिल ने इंस्टाग्राम पर कहा था, ‘मनजीत सिंह की दिल छू लेने वाली कहानी। पंजाबी फिल्म सन ऑफ मनजीत सिंह। 12 अक्टूबर 2018 को रिलीज होगा। फिल्म का फर्स्ट लुक बहुत जल्द रिलीज किया जाएगा। आपकी दुआओं की जरूरत है।’
कपिल की जिंदगी पर बन सकती है बायोपिक
फिल्म ‘तेरी भाभी है पगले’ फेम डायरेक्टर विनोद तिवारी कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की कॉन्ट्रोवर्सियल लाइफ पर फिल्म बनाना चाहते हैं। उन्होंने खुद ये इच्छा जाहिर की थी। विनोद तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था, ‘संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू देखने के बाद मुझे कपिल शर्मा की बायोपिक फिल्म बनाने की इच्छा हो रही है। मुझे लगता है कि कपिल शर्मा की पूरी कहानी दर्शकों के सामने पेश की जानी चाहिए। साल 2010 में हम लोग कपिल शर्मा के साथ एक फिल्म बनाने वाले थे लेकिन उस समय कुछ वजहों के चलते हम उसे नहीं बना पाये थे लेकिन अब हमें लगता है कि कपिल के साथ नहीं तो कोई बात नहीं लेकिन कपिल पर तो फिल्म बननी ही चाहिए।’
अपनी वापसी के लिए कपिल शर्मा कर रहे हैं इतनी मेहनत
Leave a comment
Leave a comment