भायंदर। तेरापंथ भवन भायंदर मेंअणुव्रत जीवन विज्ञान अकादमी भायंदर व तेरापंथ युवक परिषद के सयुकत रूप से 15 अगस्त 2019 का रक्षा बंधन व स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया। ध्वजारोहण तेरापंथ भायंदर के वयोवृद्ध श्रावक पुखराज आछा ने किया। इसमें जीवन विज्ञान अकादमी के महाराष्ट्र सयोजक अभिषेक बापना भायंदर, संयोजक भगवती लाल वागरेचा, सह सयोजक सुमन नाहटा व युवक परिषद के उपाध्यक्ष भूपेंद्र वागरेचा, राकेश वागरेचा राजीव गीया, मंत्री नीरज आछा, कमल धाडेवा, अणुव्रत उप समिति सयोजक राजेन्द्र कोठरी व प्रभारी पारस कच्छारा उपासक भगवती भंडारी ने वक्तव्य दिया।
महिला मंडल सह सयोजिक संगीता बोथरा, राकेश डूंगरवाल, ख्याली परमार, धीरज वागरेचा, अशोक सोलंकी, भरत बोहरा, दिनेश आछा भरत भंडारी, ललित भंडारी, पंकज भंडारी, महेंद्र धाकड़, विकास छाजेड, कुलदीप लोढा, पंकज जैन, संदीप डूंगरवाल, भावेश सोलंकी, गौरव भंडारी, किशोर मण्डल से ऋषभ सुराणा, सूरज बरडिया, मयूर बोहरा की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के लिए गिफ्ट में कांतिलाल जयंती लाल धाकड़ का सहयोग रहा। सेंट पोल स्कूल के 350 बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया व मन मोहक प्रस्तुति दी। स्कूल के प्रिंसिपल निक्सन मोराइल ने व्यक्तव्य दिया व ममता मेडम व सभी टीचर्स ने अच्छा सहयोग किया। भगवती वागरेचा ने सभी का स्वागत किया व तेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष विनोद डांगी ने आभार व्यक्त किया।
भायंदर में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment