मुंबई। आ. रविशेखरसूरीश्वरजी म. सा. और पं. ललितशेखरविजयजी म. सा. की निश्रा में नेमानी वाड़ी, ठाकुरद्वार के प्रांगण में आज श्री ऋषभ महा-विद्या तप के अंतिम दिन अनुष्ठान (पूजन) रखा गया जिसमें तपस्वियों ने पंच धातु की प्रतिमाओं की विविध प्रकारों से अभिषेक और पूजा की, ये तप और अनुष्ठान बहुत ही अनूठा होता हैं इसलिए हर कहीं ये तप और अनुष्ठान करवाया नहीं जाता, 26 दिन का तप निर्विघ्नता पूर्वक पूर्ण हुआ और अनुष्ठान के बाद भगवान की आरती का लाभ सुरेशकुमार हुकमीचंदजी कोठारी (फतेहपुर) और प्रकाशकुमार वदामा (सलोदा) परिवार वालों ने लिया, मंगल दीवा का लाभ तपस्वी बहनों के ग्रुप ने लिया और शांति कलश का लाभ रुकमणीबेन भेरुलालजी सिंघवी (गाँवगुडा) परिवार ने लिया।
किशन सिंघवी और कुणाल शाह के अनुसार अनुष्ठान के बाद “श्री ऋषभ महा-विद्या तप” के अंतिम 26वें दिन आयंबिल की व्यवस्था भी बहुत अच्छे से हुई और इन मौकों पर ठाकुरद्वार संघ के पदाधिकारी और समर्पण ग्रुप के कार्यकर्ताओं के अलावा सैकड़ों तपस्वी और श्रावक-श्राविकाओं की भी उपस्थिति रही।
ठाकुरद्वार में हुआ श्री ऋषभ महा-विद्या तप अनुष्ठान (पूजन)
Leave a comment
Leave a comment