नालासोपारा। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संग नालासोपारा में महासती श्री डॉ चारित्रा शीलाजी, श्री डॉ भक्तिशिला जी , श्री मैत्री शिला जी मसा के सानिध्य में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसमें महासती जी ने आज के अपने प्रवचन में देश भक्त और देश भक्ति के ऊपर मर मिटने वाले सभी शहीदों को याद किया और कहा कि हमारे देश के राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी ने अहिंसा का रास्ता अपनाकर देश को आजादी दिलाई और उन्होंने सदैव सादा जीवन उच्च विचार रख कर देश को आजादी दिलाई। महात्मा गांधी के बारे में विस्तृत से जानकारी देते हुए कहा कि गांधी जी ने जैन संतो के साथ वार्तालाप कर आजादी में अहम भूमिका निभाई, अहिंसा का पाठ पढ़ाया।
संघ अध्यक्ष रामेशचंद्र इंटोदिया के अनुसार ध्वजारोहण लाभार्थी परिवार अशोक कुमार आशीष कुमार जयेश कुमार लोढा परिवार द्वारा किया गया उसके पश्चात राष्टगान प्रवीण इंटोदिया ओर नरेंद्र लोढा ने गाया तो देश भक्ति पर गीत, कविता, शायरी के माध्यम से रेखा इंटोदिया, मांगीलाल लोढा, लक्ष्मिलाल इंटोदिया, तोलाराम पामेचा, मोतीलाल मांडोत, अक्षिता लोढा में अपनी शानदार प्रस्तुति दी। कन्या मण्डल से रुचिता इंटोदिया, पिंकी इंटोदिया, नीलम इंटोदिया ने देश भक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुति देखर सभी की वाहवाही लूटी तो मंत्री मनीष साँखला के तपस्या का स्वागत किया गया। संचालन प्रमुख रमेश बोहरा ने किया।
इस कार्यक्रम में बड़े से लेकर बच्चो महिलाओ तक सभी ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। यह जानकारी नवयुवक निवर्तमान अध्यक्ष प्रवीण इंटोदिया ने दी।
नालासोपारा के गुरु आनंद-अंबेश दरबार में हुआ स्वतंत्रता दिवस का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment