साउथैम्प्टन:टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साल 2014 के इंग्लैंड दौरे पर मिली नाकामी को इस बार पीछे छोड़ते हुए यह साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें वर्तमान में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा जाता है। एजबैस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उन्होंने विषम परिस्थितियों में 149 रन की शानदार पारी खेली थी। हालांकि उसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में उनका बल्ला खामोश रहा और वह दोनों पारियों में क्रमश: 23 और 17 रन ही बना सके है। भारत यह दोनों मैच हार कर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ गया। लेकिन टीम इंडिया ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच में वापसी का जज्बा दिखाते हुए इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया।
इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान विराट कोहली ने पहली पारी में 97 रन पर आउट हो गए और सिर्फ 3 रन से अपना 23वां टेस्ट शतक चूक गए। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने इस कसर को पूरा करते हुए 191 गेंदों में 10 चौकों की मदद से अपना 23वां टेस्ट शतक पूरा किया। उन्होंने मैच के हीरो कोहली ने दूसरी पारी में 103 रनों की पारी खेली. वह अब तक इस सीरिज में 440 रन बना चुके है।
भारत और इंग्लैंड के बीच साउथैप्टन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में विराट कोहली ने एक मुकाम हासिल किया। अपनी पारी में 6 रन बनाते ही कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 6000 रनों का आंकड़ा छू लिया। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 6000 टेस्ट रन पूरा किया है। सिर्फ सुनील गावस्कर ही इस मामले में उनसे आगे हैं…
सबसे तेज 6000 टेस्ट रन बनाने के मामले में सचिन, सहवाग व द्रविड़ से निकले आगे
नाम टेस्ट पारी
सुनील गावस्कर 65 117
विराट कोहली 70 119
सचिन तेंदुलकर 76 120
सहवाग 72 123
द्रविड़ 73 125
टेस्ट में 6 हजार और वनडे में 9500 रन से ज्यादा बनाने वाले सिर्फ चौथे भारतीय खिलाड़ी
नाम वनडे टेस्ट
सचिन 18426 15921
द्रविड़ 10889 13288
गांगुली 11363 7212
कोहली 9979 6000
टेस्ट क्रिकेट में 6 हजार रन बनाने वाले 9वें भारतीय
नाम टेस्ट रन
सचिन 200 15921
द्रविड़ 164 13288
गावस्कर 125 10122
लक्ष्मण 131 8781
सहवाग 104 8586
गांगुली 113 7212
वेंगेसकर 116 6868
अजहरुद्दीन 99 6215
विश्वनाथ 91 6080