साउथैम्प्टन: भारत और इंग्लैंड के बीच साउथैप्टन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के आज दूसरे दिन भारत की टीम पहले इनिंग में 273 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ इंग्लैंड के ऊपर भारत ने 27 रनों की लीड बनाई। चेतेश्वर सबसे ज्यादा 132 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले टी ब्रेक के बाद मोइन अली ने स्पिन का जादू दिखाया और भारत के चार बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी आउट कर दिया। हालांकि चेतेश्वर पुजारा एक तरफ जमे रहे और करियर का 15वां शतक मार दिया। मोईन अली के नाम पांच विकेट रहे, जबकि ब्रॉड को तीन और करन और स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला।
इससे पहले राहुल और धवन के आउट होने के बाद पुजारा और कोहली के बीच लगभग 90 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। लेकिन कोहली 46 रनों पर ऑलआउट हो गए। पहला सेशन खत्म होने के बाद भारत ने दो विकेट खोकर 100 रन बनाए थे। लेकिन लंच के बाद जब कोहली का विकेट गिरा तो भारत की पारी बिखर गई। बता दें कि पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड की पारी सिर्फ 246 रनों पर समेट दी थी।
बेहतरीन पारी के दम पर पुजारा ने भारत को दिलाई बढ़त
Leave a comment
Leave a comment