मुंबई। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की संगठन यात्रा कुर्ला ईस्ट नेहरू नगर पहुंची l कार्यक्रम की शुरुआत विद्या कोठारी चंदा कोठारी पायल मेहता के मंगलाचरण से आरंभ हुआl तत्पश्चात नवकार महामंत्र का मंत्रोचार किया गयाl विजय गीत और श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया गयाl संकल्प संगठन यात्रा के तहत स्वागत वक्तव्य तेयुप नेहरु नगर के अध्यक्ष मनोज सांखला ने दिया lस्थानीय क्षेत्र की जानकारी निलेश राठोड एवं गणपत जी संचेती ने गुरु इंगित कार्यों और समय-समय पर संघ और समाज में तेरापंथ युवक परिषद नेहरू नगर द्वारा किए गए कार्यों की प्रस्तुति सभा को दीl अभातेयूप के संयोजक दिनेशजी सिंघवी ने ते यू प की केंद्रीय गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया व तपोयज्ञ युवा वाहिनी चौका सत्कार की गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने व योगदान के लिए कहा। शाखा प्रभारी प्रवीणजी बेताला ने परिषद के कार्य व गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया हमे कैसे तेरापंथी परिवारों में सामंजस्य बढ़ाया जाए व कैसे अधिक से अधिक युवक परिषद की गतिविधियों से जुड़े यह बताया बेताला जी ने कार्यकर्ताओं में कैसे जोश भरना है व कैसे कार्य व समय को नियोजित करना है एव मंत्र दिया आप ने धर्मसंघ के प्रति समर्पित कार्यकर्तों को कैसे तैयार करना है ये कुंजी दी।
कांदिवली तेयूप अध्यक्ष विनोद डागलिया ने अभातेयुप द्वारा संगठन यात्रा का औचित्य व इसमें लगा श्रम कैसे भविष्य की नींव है इस पर अपने विचार रखेl संयोजिका विद्या कोठारी ने भी संगठन यात्रा में आए प्रभारी महोदय के द्वारा किए गए श्रम की भूरी भूरी प्रशंसा कीl आभार ज्ञापन मंत्री लोकेश संचेती ने किया lकार्यक्रम को सफल बनाने में युवक परिषद की टीम का प्रयास सराहनीय रहा कार्यक्रम में गणपत जी संचेती ,सोहन लाल जी कोठारी ,पारस सामोता, अशोक कोठारी, बसंतीलाल सामोता ,दिनेश कोठारी ,विकास जी मेहता , हरीश कोठारी ,निर्मल कच्छारा ,जैकी सामोता, राकेश कोठारी, चंद्रप्रकाश हिरण ,महिला मंडल की सदस्य की उपस्थिति रहीl कार्यक्रम का कुशल संचालन तेयुप नेहरू नगर के उपाध्यक्ष निलेश राठौड़ ने कियाl
अभातेयुप की संगठन यात्रा नेहरू नगर पहुंची
Leave a comment
Leave a comment