मुंबई। अभातेयुप की संगठन यात्रा कुर्ला (प) में हुई।कार्यक्रम की शुरूवात मीना सावदरा ,भारती डांगरा , कल्पना सांखला, पायल मेहता ,चन्द्रा सांखला ,ने मंगला चरण से की।
सुनील सांखला ,जीतू मादरेचा ने विजय गीत का संगान किया । श्रावकनिष्ठा पत्र का वाचन राजकुमारजी चपलोत ने किया। स्वागत व्यक्तव्य प्रेमलताजी सिसोदिया, व तेयूप कुर्ला के अध्यक्ष हिम्मतजी राठौड़ ने किया । तेरापंथी सभा के अध्यक्ष राजूजी मेहता अलबेला ने कुर्ला क्षेत्र की जानकारी देते हुवे बताया कि कुर्ला के कार्यकर्ता संघ की सेवा में समर्पित है।
अभातेयूप के संयोजक दिनेशजी सिंघवी ने ते यू प की केंद्रीय गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया व तपोयज्ञ युवा वाहिनी चौका सत्कार की गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने व योगदान के लिए कहा। शाखा प्रभारी प्रवीणजी बेताला ने परिषद के कार्य व गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया हमे कैसे तेरापंथी परिवारों में सामंजस्य बढ़ाया जाए व कैसे अधिक से अधिक युवक परिषद की गतिविधियों से जुड़े यह बताया बेताला जी ने कार्यकर्ताओं में कैसे जोश भरना है व कैसे कार्य व समय को नियोजित करना है एव मंत्र दिया आप ने धर्मसंघ के प्रति समर्पित कार्यकर्तों को कैसे तैयार करना है ये कुंजी दी।
कांदिवली तेयूप अध्यक्ष विनोद डागलिया ने अभातेयुप द्वारा संगठन यात्रा का औचित्य व इसमें लगा श्रम कैसे भविष्य की नींव है इस पर अपने विचार रखे
कार्यक्रम में गोगालालजी चोधरी, मीठालालजी राठौड़, मीनजी सावदरा, बाबूलालजी लोढा , सभा के मंत्री उत्तमजी कोठारी, विजय हिंगड़, भरत चोधरी, सुनील सांखला,प्रकाश डागलिया, प्रवीण सियाल, भरत डांगरा, राजेश सियाल, राकेश बडोला, संजय बडोला, नरेश सियाल, दिनेश चपलोत, अजय राठौड़ ,राजीव डांगरा, मनीष सियाल, मुकेश धाकड़, हितेश पगारिया , अमृत राठौड़ ,मदन राठौड़ ,संयम बाठिया , मानव राठौड़, भारती राठौड़, मंजू लोढा , बसन्ता बाठिया आदि उपस्तिथ थे।
आभार ज्ञापन कुर्ला के मंत्री निर्मल हिरण ने किया , कार्यक्रम का सफल संचालन जीतू मादरेचा ने किया।
अभातेयुप की संगठन यात्रा कुर्ला पश्चिम में हुई
Leave a comment
Leave a comment