ठाणे: मुम्बई से सटे ठाणे में स्थित तेरापंथ भवन में चातुर्मासिक महापर्व के उपलक्ष्य में विराजित आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती प्रोफेसर मुनि श्री महेंद्र कुमार जी एवं सहवर्ती मुनि वृन्द के सानिध्य में 2 सितंबर रविवार को मुंबई स्तरीय विराट युवा सम्मेलन Be-Youtiful is Beautiful हम बने जो हम हैं” कार्यक्रम का आयोजन ठाणे सभा के अध्यक्ष देवीलाल श्री श्रीमाल एवं मंत्री जयंतीलाल बरलोटा के नेतृत्व में होने जा रहा है। मुनि श्री अभिजीत कुमार का कहना है कि इस कार्यक्रम के पीछे का उद्देश्य जीवन में हर युवा किसी दूसरे को देखकर उन के जैसा बनने की कोशिश कर रहा है। शायद इसी कारण हम अपनी प्रतिभाओं (talent) को भूल रहे हैं।
इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अपनी प्रतिभाओं को पहचाने। हम अपने भीतर छुपे रहस्य को जाने
कामयाबी तभी मिलेगी, जब हम Copycat बनना छोड़ कर दूसरों के लिए Role model बने, follower से leader बनाना हमारा लक्ष्य हैं।
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता:डॉ. मुनि अभिजित कुमार जी होंगे। सुबह 8 बजे से 1 बजे के बीच इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें 15 से 25 वर्ष के युवक व युवतियां शामिल हो शक्ति हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुंबई तेरापंथ कन्या मंडल, तेरापंथ किशोर -कन्या मंडल ठाणे, श्री भिक्षु महाप्रज्ञ ट्रस्ट, ठाणे, तेरापंथी सभा, ठाणे के कार्यकर्ता लगे हुए हैं।