मुंबई :सोनम कपूर अकसर अपने फैशन और स्टाइल को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। कई बार सोनम अपने स्टाइल को लेकर ट्रोल भी हो चुकी हैं। हाल ही में सोनम ने सूट-बूट में कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। फोटो शेयर करते हुए सोनम ने लिखा था, ‘हाय, मैं बिग बॉय क्लब की प्रेसिडेंट हूं।’ सोनम की इस फोटो पर जहां यूजर्स उन्हें पहले से ही ट्रोल कर रहे थे, वहीं भाई अर्जुन कपूर भी सोनम का मजाक उड़ाने में पीछे नहीं रहे। सोनम की फोटो पर कमेंट करते हुए अर्जुन ने लिखा, ‘मुझे मेरा सूट वापस चाहिए।’ बता दें कि अर्जुन अकसर बॉलीवुड सेलेब्स की फोटोज पर फनी कमेंट करने को लेकर इंडस्ट्री में खास पहचान बना चुके हैं।
बीते दिनों राखी पर आलिया भट्ट ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो करण के बेटे यश को राखी बांध रही हैं और साथ ही कैप्शन दिया था, ‘मेरा ब्यूटीफुल बेबी ब्रदर, आह्हह इसका चेहरा देखो।’ आलिया का ये कैप्शन देखकर अर्जुन खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए और कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये वैसे इतना भी एक्साइटेड नहीं लग रहा है।’ वैसे अर्जुन अपने इन मजाकिया कमेंट को लेकर काफी फेमस हैं।
बता दें कि सोनम कपूर के इस लुक पर सिर्फ अर्जुन ने ही नहीं बल्कि पापा अनिल कपूर ने भी कमेंट किया और लिखा, ‘लुक पसंद आया’। वहीं, फराह खान कंदर ने भी कमेंट करते हुए सोनम के बालों की तारीफ की और लिखा, ‘तुम्हारे बाल अच्छे लग रहे हैं, घूंघराले बास वापस आ गए?’ अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर अभी वीरे दी वेडिंग में नजर आई थीं और अब वो अपनी अपकमिंग फिल्म जोया फैक्टर की तैयारी में लगी हैं। इसमें सोनम के साथ उनके चाचा संजय कपूर भी नजर आने वाले हैं।