बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के साथ ऋतिक रोशन ने फ्लर्ट किया और उनकी वजह से उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ गई जैसी झूठी खबरों का खंडन अब खुद दिशा पटानी ने कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में खबर चल रही थी कि बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने दिशा पटानी के साथ फ्लर्ट किया था। कई मीडिया रिपोर्टों में इस तरह की खबरें चल रही थीं और ऋतिक रोशन ने अपने ट्विटर पर कई मीडिया हाउसों को रिप्लाई देते हुए इसे झूठ बताया था, लेकिन कोई मानने को तैयार ही नहीं था। अब जबकि खुद दिशा पटानी ने बयान देकर इसे झूठ और बकवास बता दिया है तो पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया। आपको बतला दें कि दिशा पटानी टाइगर श्रॉफ की अच्छी दोस्त हैं और उन्होंने साफ कहा है कि जो लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं वो पूरी तरह से झूठी अफवाहें हैं और बहुत ही घटिया बातें वो कर रहे हैं। यही नहीं बल्कि दिशा पटानी ने तो ऋतिक रोशन को एक ‘सम्मानित’ शख्स बताया है। आपको यहां बतलाते चलें कि अभिनेत्री दिशा पटानी वर्तमान में अली अब्बास जफर की फिल्म “भारत” की शूटिंग में व्यस्त हैं।