सलमान को रानी मुखर्जी की अनोखी सलाह

बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान और किंग खान शाहरुख जब एक ही मंच पर आ जाते हैं तो बड़ा धमाल होता है। वैसे भी जहां दो सुपरस्टार एक साथ होंगे तो वहां एंटरटेनमेंट का धमाका होना लाजमी है। दरअसल सलमान और शाहरुख एक साथ टीवी शो दस का दम के सेट पर नजर आए थे। खास बात यह रही कि दो सुपर स्टार्स और बॉलीवुड के ‘करण-अर्जुन’ के साथ लाजवाब अभिनेत्री रानी मुखर्जी भी इस शो में मौजूद थीं। अब आपको बतला दें कि सलमान, शाहरुख और रानी मुखर्जी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में साथ-साथ नजर आए थे। अब जबकि सालों बाद तीनों स्टार्स स्टेज पर मिले तो जमकर मस्ती-धमाल और एक-दूसरे की टांग खींचने परंपरा को भी खूब निभाया। शो के दौरान सलमान और शाहरुख ने जैसे ही गुड्डा-गुड़िया को डायपर पहनाया और शाहरुख इस खेल में हार गए तो रानी मुखर्जी ने व्यंग्यात्मक अंदाज में सलमान से कहा कि ‘सलमान तुम शादी-वादी छोड़ो, सीधे बच्चे पैदा कर लो…।’ यह सुन सेट पर मौजूद लोगों ने ठहाके लगाए। बहरहाल दस का दम में तीनों स्टार्स ने खूब मस्ती की और लोगों के दिलों को जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *