नई दिल्ली:नोटबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार शाम प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को नोटबंदी पर जवाब देना होगा। नोटबंदी कालेधन को सफेद करने के लिए की गई।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी का कोई भी नतीजा नहीं आया। इसे एक बड़़ा स्कैम कहा जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने देश की जनता का पैसा लेकर कारोबारियों को दिया। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि नोटबंदी करके लोगों का पैसा छीनकर 15-20 बड़े लोगों को दे दिया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी से छोटे और मंझोले कारोबारी खत्म हो गए। पीएम मोदी ने गरीबों, युवाओं के साथ नोटबंदी करके मजाक किया है।